सुशासन तिहार:172 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित
ग्राम पड़ियाईन में समाधान शिविर हुआ आयोजित
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन शुक्रवार को पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पड़ियाईन में सम्पन्न हुआ पड़ियाईन क्लस्टर अंतर्गत मुंडादेवरी,अमलडीहा, पड़ियाईन,धरदेई सहित इस शिविर में 14 ग्राम पंचायतों के सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुषों ने अपनी अपनी समस्याओं और मांगों को रखा जिनका समाधान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किया गया।
इस समाधान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक की गरिमामयी उपस्थित रही वंही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष चितरेखा मनीष जांगड़े ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्री कौशिक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर के शुरुआत में एसडीएम अजय शतरंज ने समाधान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए विभागवार प्राप्त आवेदनो और उनके समाधान की जानकारी दी। प्रधान मंत्री आवास योजना , जल आपूर्ति ,नवीन हैंडपंप लगाने , सीमांकन , महतारी वंदन से सम्बंधित आवेदन अधिक संख्या प्राप्त हुए जिनका निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया और उनकी घोषणा अधिकारीयो द्वारा की गई । मुख्य अतिथि विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने शासकीय योजनाओं के प्रसार प्रचार के लिये लगाए गए पंडाल का निरीक्षण करते हुए अधिकारी कर्मचारियों से संवाद स्थापित किये और आमजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने सजगता और सवेदनशीलता के साथ काम करने को कहा ।

इसी दौरान महिला बाल विकास विभाग के पंडाल में परियोजना अधिकारी रेखा दुआ के आग्रह पर श्री कौशिक ने बच्चियों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन्न संस्कार कराया और उनकी माताओं को बधाई दी गई साथ ही महिला बाल विकास विभाग को माताओं और शिशुओं दोनों के उचित देखभाल करने वाला विभाग बताया। अपने मुख्यातिथ्य सम्बोधन में धरमलाल कौशिक ने समाधान शिविर को आमजनों के लिये उपयोगी बताया उन्होंने बताया कि इस शिविर में अधिकारी गाँव मे आकर समस्याओं को सुन रहे है और उनका समाधान कर रहे है उन्होंने जल समस्या के अधिक आवेदन आने का जिक्र करते हुए कहा कि जल संकट को दूर करने के लिये गावो के तालाबों को संरक्षित और संवर्धित करने की आवश्यकता है.

तभी भूजल स्तर को सुधारा जा सकता है उन्होंने ग्रामीणों से इसके लिये एक आंदोलन के रूप में काम करने का आहवान किया।
विधायक श्री कौशिक ने 172 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामाग्री प्रदान कर लाभान्वित भी किया। आगे उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आमलोगों की समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए ही समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का नाम भी समाधान रखा गया है। शिविर में निराकरण के संबंध में जानकारी दी जा रही हैै। विधायक श्री कौशिक ने 08 कृषकों को किसान-किताब, 06 लोगों को पीएम आवास की स्वीकृति पत्र, केसीसी योजनांतर्गत 09 को 05 लाख 52 हजार रूपए का चेक, 05 बच्चों को व्हीलचेयर, ट्रायसायकल, श्रवण यंत्र और एम.आर.किट, 02 को आयुष्मान कार्ड व 03 को वय वंदना कार्ड, 05 को पावर स्प्रेयर व 06 कृषकों पीएम किसान सम्मान निधि की राशि, 04 को नोनी सुरक्षा योजना का बाण्ड पेपर, 15 को पेंशन स्वीकृति पत्र, पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत 03 नए पंजीयन, 10 लोगों को राशनकार्ड, 11 लोगों को पशु व बकरी शेड की स्वीकृति पत्र और 88 को जॉब कार्ड, 05 को सोलर स्ट्रीट लाइट व 06 को सोलर ड्यूल पम्प प्रदान कर लाभान्वित किया। साथ ही कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 06 बच्चों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।

जुनवानी बांध को सवारने की मांग
शिविर में जल संकट से जूझ रहे ग्राम जुनवानी स्थित बांध को सवारने के लिये पूर्व सरपंच अजय वर्मा ने माग रखी उन्होंने गांव में गिरते जल स्तर को सुधारने और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से गांव को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की मांग शासन से की गई। व्यक्तिगत मांगो और समस्याओं से अलग सार्वजिनक ग्रामीणों के हित के लिये मांग करने पर अजय ने सभी का ध्यान आकर्षित किया ।

3888 मांग और समस्याओं का निराकरण
पथरिया एसडीएम अजय शतरंज ने शिविर में जानकारी देते हुए कहा कि 3903 ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं और मांगो सहित शिक़ायत के आवेदन किये थे जिसमे से 3888
आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।इसके साथ ही 01 हजार 200 लोगों का पीएम आवास प्लस 2.0 में नाम जोड़ा गया है।177 नए शौचालय स्वीकृत किये गए है।

इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती चितरेखा जांगड़े , जिला पंचायत सदस्य अनीला राजपूत, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका चंद्रशेखर कौशिक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नरेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री श्री निश्चल गुप्ता , पथरिया मंडल अध्यक्ष संजय राजपूत , सरगांव मंडल अध्यक्ष श्री पोषण यादव, श्री कैलाश ठाकुर, श्री हरिशंकर वर्मा,रणजीत सिंह हुरा,नगर पंचायत पथरिया अध्यक्ष प्रतिनिधी रघु वैष्णव,उपाध्यक्ष श्री मनोज पांडे, जनपद सदस्य मनीष साहू,श्री रिंकू ठाकुर, श्री रामकुमार कौशिक,
पथरिया नगर पंचायत अध्यक्ष हुलसी रघु वैष्णव , सरगांव नप अध्यक्ष परमानंद साहू , अभिलाष त्रिवेदी, चंद्रशेखर कौशिक , रविन्द्र बघेल,जनपद सभापति लोकेश साहू , कोमल साहू , युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र साहू , महामंत्री अमित बंजारे , वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश वर्मा , सुखदेव वर्मा , गणेश सोनी , रघुनन्दन कर्माकर , शंकर यादव ,विनोद साहू , सहित 28 विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127414
Total views : 8132065