जे. के. मिश्र
ब्यूरो चीफ, नवभारत टाइम्स 24×7 इन, बिलासपुर
तखतपुर (बिलासपुर), 22 मई 2025।
थाना तखतपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी शिक्षक अशोक कुमार कुर्रे को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था।
घटना का विवरण
घटना 1 फरवरी 2025 की है, जब एक नाबालिग पीड़िता के परिजन ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अशोक कुमार कुर्रे (पिता – भागचंद कुर्रे, निवासी – पडरिया रोड, तखतपुर) जो पेशे से शिक्षक है, ने पीड़िता के साथ अनुचित स्पर्श (बेड टच) किया। मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
प्रकरण को गंभीर महिला अपराध मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके आदेश पर:
-
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा
-
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय
-
थाना प्रभारी तखतपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर
के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
बिलासपुर से दबिश देकर गिरफ्तारी
पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर के शरन नगर क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि होते ही टीम ने तत्काल घेराबंदी कर दबिश दी और आरोपी को पकड़कर थाना तखतपुर लाया गया। जांच में आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए गए, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, रवि श्रीवास, एवं सुनील सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि महिला और बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों में कोई भी दोषी बच नहीं सकता।
आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी को पॉक्सो एक्ट एवं छेड़छाड़ की धाराओं के अंतर्गत न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
