पंडरदल्ली में युवक को बंधक बनाकर मारपीट: पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा। शहर के वार्ड क्रमांक 02 पंडरदल्ली में एक युवक को अपहरण कर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 मई की रात करीब 8 बजे वरणदीप उर्फ करण (निवासी हॉस्पिटल सेक्टर) का अपहरण चार युवकों द्वारा मानपुर चौक से किया गया। उसे बालोद के गोंदली नहर किनारे ले जाकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया और बाद में पंडरदल्ली में खुशहाल नोन्हारे उर्फ सिन्नी के मकान में बंधक बनाकर रखा गया।

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गवाहों के समक्ष मकान की तलाशी ली। दरवाजा बाहर से बंद मिला, जिसे खोलने पर वरणदीप को घायल अवस्था में बरामद किया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर चोटों की पुष्टि की।

वरणदीप की शिकायत पर राजहरा थाना में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 157/2025 अंतर्गत धारा 140(4), 142, 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जांच में सामने आया कि आरोपियों – खुशहाल नोन्हारे (25), विशाल चतुर्वेदी उर्फ लक्की (22), सूरज पासवान (23), पंकज कश्यप (18) – ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि यह पूरी घटना खुशहाल की बहन श्रृंगार राव द्वारा विवाह के दबाव का परिणाम है। वरणदीप द्वारा विवाह से इनकार करने पर श्रृंगार ने अपने भाई और उसके दोस्तों से मिलकर यह साजिश रची।

पुलिस ने मामले में संलिप्त श्रृंगार राव को भी 22 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित पहलुओं पर भी नजर रखे हुए है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *