45 किलो गांजा के साथ 04 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

45 किलो गांजा के साथ 04 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर ‘‘आपरेशन बाज’’ के दौरान मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ की अवैध बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन पर सायबर सेल मुंगेली एवं थाना सरगांव संयुक्त पुलिस टीम को बीते कल मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग के डिजायर कार क्रमांक सीजी-11 बीके-8355 में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर बलौदाबाजार की ओर से परिवहन करते मुंगेली, जांजगीर के तरफ जाने वाले है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के मुखबीर के बताये स्थल पर पहुंचकर उक्त डिजायर वाहन को चन्द्रखुरी रेस्ट हाउस के पास मेन रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसमें चालक सहित 04 व्यक्ति सवार थे, जिनसे गवाहों के समक्ष तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपना नाम पता बतलाया गया। जिनकी तलाशी लेने पर चारो तस्करों के कब्जे से मटमैली प्लास्टिक बोरी में रखे 02 किलो वाले 20 पैकेट में 40 कि.ग्रा. व 01 किलो वाले 05 पैकेट में 05 कि.ग्रा. कुल मादक पदार्थ गांजा वजन 45 किलोग्राम कीमत 4,50,000 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त डिजायर कार क्रमांक सीजी-11 बीके-8355 कीमत 6,50,000 रूपये कुल किमत 11,00000 रूपये एवं 05 नग मोबाइल जप्त कर आरोपीगण विरेन्द्र यादव, मोनू कुशवाहा, महेन्द्र क्षत्री एवं श्रीराम कुर्रे का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1.विरेन्द्र कुमार यादव पिता स्व. अनुज यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चोरभटठी थाना पथरिया जिला मुंगेली (छ.ग.)

2.मोनू कुशवाह पिता सरीराम कुशवाह लहार थाना लहार जिला भिण्ड (म.प्र.) हा.मु. जांजगीर कचहरी चौक पास थाना सिटी कोतवाली जांजगीर चांपा (छ.ग.)

3.महेन्द्र क्षत्री पिता विष्णु क्षत्री उम्र 60 वर्ष निवासी जोरपारा वार्ड क्र.07 सदर थाना जिला कालीहांडी (उडीसा)

4.श्रीराम कुर्रे पिता स्व. मनोहर कुर्रे उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम कुटराबोड़ वार्ड क्र.10 भाटापारा थाना पामगढ़, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) ।

कार्यवाही में शामिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारी

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, उप निरी. संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, प्रआर. दयाल गावस्कर, रवि जांगड़े, लोकेश सिंह राजपूत, यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, जयप्रकाश दुबे, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारे, महेन्द्र सिंह ठाकुर, हेमसिंह, बसंत कुमार, जितेन्द्र सिंह, रिपीन बनर्जी, भेलेश्वर जायसवाल, रामू निषाद एवं भंवर लाल ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

‘‘जप्त संपत्ति’’

(01)- 45 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 4,50,000 (चार लाख पचास हजार) रुपए

(02)- परिवहन में प्रयुक्त डिजायर कार कीमत 6,50,000 (छः लाख पचास हजार) रुपए

(03)- कुल कीमत 11,00,000 (ग्यारह लाख) रुपए

(04)- 05 नग एंड्राइड मोबाइल फोन

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *