लॉटरी माध्यम से दिया गया सेजस सरगांव में प्रवेश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

लॉटरी माध्यम से दिया गया सेजस सरगांव में प्रवेश

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव – स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सरगांव में शिक्षासत्र 2025- 26 के लिए कक्षा एल.के.जी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया गया।लॉटरी के इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रामजुड़ावन साहू ,सदस्य उदित साहू, कोमल कौशिक,राजकुमार साहू सहित समस्त सदस्यों एवं पालकों की उपस्थिति में नोडल अधिकारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया एन. आर. ध्रुव द्वारा लॉटरी कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।

संस्था की प्राचार्य डॉ स्नेहलता चंद्रा ने विस्तार से सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया कि कक्षा एल.के.जी में शासन के समस्त नियमों का पालन करते हुए 50 सीट में एवं यू.के.जी मे 05 सीट,कक्षा पहली में 03,दूसरी में 01,चौथी में 02,पांचवी में 01,सातवी में 01,आठवीं में 02, व नवमी के 02 छात्र छात्राओं को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश दिया गया।

प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को 15 मई 2025 तक सम्पूर्ण दस्तावेज प्रवेश प्रभारी अंकिता शुक्ला के पास जमा करने कहा गया है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता नरेन्द्र दीक्षित के द्वारा किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment