ताजा खबर
Chardham Yatra 2025: बंद हुए गंगोत्री-यमुनोत्री-केदारनाथ के कपाट, 50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बनाया इतिहास बोरे में 40 हजार के सिक्के भरकर किसान पहुंचा स्कूटी शो-रूम, घंटों गिनती के बाद स्टाफ ने किया कुछ ऐसा, आप भी खुश हो जाएंगे Heavy Rain Alert: अगले 48 से 72 घंटों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश! चेक करें लिस्ट में अपने शहर का नाम लखीमपुर खीरी में स्लीपर बस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान; डेढ़ दर्जन यात्री मामूली रूप से झुलसे छतरपुर जिला अस्पताल में शराबी ड्राइवर का कहर: स्कूल वैन से दो कारें, 20 मोटरसाइकिलें कुचलीं, मां-बेटी घायल गजब! Diwali में पटाखे फूटने के बाद भी इस शहर का आसमान बिल्कुल साफ, AQI 40, वहीं Delhi बेहद प्रदूषित

खाद्य विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल, दुकानदारों को संरक्षण, राशन के नाम पर मुनाफाखोरी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स। 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार जहां एक ओर सुशासन तिहार के ज़रिए जनता को योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने की पहल कर रही है, वहीं दूसरी ओर बिलासपुर खाद्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। भौतिक सत्यापन के नाम पर विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में भारी गड़बड़ियों की खबरें सामने आ रही हैं।

खाद्य विभाग के अधिकारी जहां जवाबदेही से बचते नज़र आ रहे हैं, वहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में नियमों की खुलेआम अनदेखी हो रही है। आरोप है कि कई दुकानदार राशन वितरण की जगह नगदी सौंप रहे हैं और विभाग इस पर मौन साधे हुए है।

राशन की जगह थमाया जा रहा नगद
ग्रामीण और शहरी इलाकों में राशनकार्ड धारकों से अंगूठा लगवाकर उन्हें चावल की जगह नगदी देकर वापस भेजा जा रहा है। कई दुकानों में यह प्रथा आम होती जा रही है, जिससे शासन की खाद्य सुरक्षा योजना की भावना को ठेस पहुंच रही है। कुछ स्थानों पर तो हितग्राहियों पर नगदी लेने का दबाव भी डाला जा रहा है।

गोंडपारा इलाके की एक दुकान में जब यह मामला सामने आया तो मीडिया में वीडियो वायरल हुआ, बावजूद इसके खाद्य विभाग की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। खाद्य निरीक्षक और नियंत्रक, दोनों ही रसूखदार दुकानदारों पर कार्रवाई करने से कतराते दिख रहे हैं।

अधिकारियों की चुप्पी और संरक्षण
बिरकोना क्षेत्र की एक सहकारी सेवा समिति के अंतर्गत आने वाली राशन दुकान के विक्रेता द्वारा मार्च में कई हितग्राहियों से अंगूठा लगवाकर राशन नहीं बांटा गया। खुलासे के बाद भी खाद्य निरीक्षक द्वारा उसे ‘साफ़-सुथरा’ बताकर भौतिक सत्यापन रिपोर्ट क्लियर कर दी गई।

स्थानीय पत्रकारिता की खबरों के दबाव में जब कार्रवाई की आशंका बढ़ी, तो दुकानदार हितग्राहियों के घर जाकर सुबह-सुबह माफ़ी मांगते और पैर पकड़कर राशन देते नजर आया। इससे स्पष्ट है कि विभागीय संरक्षण के बल पर भ्रष्टाचार को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है।

पीडीएस चावल का खुले बाज़ार में व्यापार
शहर के गोंडपारा, तालापारा, कुम्हारपारा, मिनी बस्ती, मगरपारा जैसे क्षेत्रों में पीडीएस चावल खुलेआम बाज़ार में 22 से 25 रुपए प्रति किलो बेचा जा रहा है। दुकानदार मनमानी कर रहे हैं और अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

सुशासन की राह में रोड़ा बन रहे जिम्मेदार
जहां सरकार समाधान शिविर लगाकर आम जनता को राहत देने का प्रयास कर रही है, वहीं खाद्य विभाग के कुछ अफसर उसी व्यवस्था को पंगु बना रहे हैं। यह स्थिति प्रशासनिक सुशासन की साख को सीधी चुनौती है।

अब सवाल यह उठता है कि क्या जिला प्रशासन इस लापरवाही और संरक्षण की नीति पर कोई ठोस निर्णय लेगा? या फिर सुशासन के इस अभियान को विभागीय उदासीनता यूं ही खोखला करती रहेगी?

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment