रामगोपाल तिवारी वार्ड की बेटियों ने बढ़ाया मुंगेली का मान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली | संवाददाता: निर्मल अग्रवाल (8959931111)

मुंगेली नगर पालिका परिषद क्षेत्र के रामगोपाल तिवारी वार्ड की दो बहनों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे नगर को गर्व का अवसर प्रदान किया है। जेसीस स्कूल की छात्रा माही केशरवानी ने कक्षा 12वीं में 90.4%, जबकि उनकी छोटी बहन मॉली केशरवानी ने कक्षा 10वीं में 97% अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इन दोनों बहनों के पिता विजय केशरवानी निजी कार्य में संलग्न हैं और माता एक शिक्षिका हैं। बेटियों की इस उपलब्धि से पूरा परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा वार्ड और विद्यालय गौरवान्वित है।

 स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की सराहना

इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रोहित शुक्लापूर्व पार्षद संजय सिंह ठाकुरसभापति सूरज यादवपार्षद अजय साहू और कुलदीप पाटले ने विजय केशरवानी के निवास पहुँचकर दोनों बहनों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं।

अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा:

“माही और मॉली की यह सफलता पूरे नगर के बच्चों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने न सिर्फ परिवार और स्कूल, बल्कि पूरे मुंगेली जिले को गौरवांवित किया है।”

एक नजर में – उपलब्धि की झलक:

छात्रा का नाम कक्षा प्राप्त अंक विद्यालय
माही केशरवानी 12वीं 90.4% जेसीस स्कूल
मॉली केशरवानी 10वीं 97% जेसीस स्कूल

यह प्रेरणादायक उपलब्धि न केवल छात्राओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि माता-पिता और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन की भी झलक देती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment