रिपोर्ट: निर्मल अग्रवाल
ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
संपर्क: 8959931111
सरगांव: सरगांव-पथरिया मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बंधवा मोड़ के पास हुआ जब विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक (क्रमांक CG 04 N H2536) पथरिया से सीमेंट खाली कर लौट रहा था, उसी दौरान सरगांव से पथरिया की ओर जा रही मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 22 G 4428) ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना बजरंग दल संयोजक ब्रजेश शर्मा ने तत्काल सरगांव थाना पुलिस और एम्बुलेंस सेवा को दी। एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल युवती की पहचान धरना सिंगरौल, पिता राजेंद्र सिंगरौल, उम्र 18 वर्ष, निवासी ग्राम भरेवा, थाना पथरिया, जिला मुंगेली के रूप में हुई है। फिलहाल युवती बेहोश है, जिसके कारण युवक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक तथा बाइक को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा की अनदेखी और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Author: Deepak Mittal
