छत्तीसगढ़ की सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर/सूरजपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ की सभी 11,000+ पंचायतों को एक वर्ष के भीतर बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जाएगा। वे ग्राम पटना (जिला सूरजपुर) में आयोजित समाधान शिविर में सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार सुधारवादी कदम उठा रही है, जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके और जनसुविधा बढ़े

बैंकिंग सुविधा का विस्तार

  • 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत (24 अप्रैल, राष्ट्रीय पंचायत दिवस)

  • अगले 6 महीनों में 5000 ग्राम पंचायतों में सुविधा का विस्तार

  • अगले एक वर्ष में सभी पंचायतों में बैंकिंग सेवाएं, लेन-देन, प्रमाणपत्र और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी

 भूमि रजिस्ट्री में सुधार

  • ऑनलाइन रजिस्ट्री के साथ उसी दिन नामांतरण की सुविधा

  • धोखाधड़ी की रोकथाम और पारदर्शिता सुनिश्चित

  • पारिवारिक दान व हक त्याग प्रक्रिया में आसानी: अब केवल ₹500 शुल्क में संपत्ति का अंतरण

विकास योजनाओं की घोषणाएं

  • गुमेटी घाट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए ₹81.90 करोड़

  • सरना-देवगुड़ी के विकास हेतु ₹45.42 लाख

  • सड़क, पुल-पुलियों हेतु ₹48.26 करोड़ की मंजूरी

 प्रधानमंत्री आवास योजना

  • ‘आवास प्लस-प्लस’ सर्वे के तहत सभी आवासहीनों को पंजीकरण कराने की अपील

  • शिविर में 4 हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपी गई

  • अन्य लाभार्थियों को मछली जाल, राशन कार्ड, पेंशन, पशु शेड और बकरी शेड की स्वीकृति

 प्रशासन की सराहना

मुख्यमंत्री साय ने सूरजपुर जिला प्रशासन की सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निपटारे के लिए प्रशंसा की और कहा:

“सरकार की मंशा है कि गांव, गरीब और किसान को योजनाओं का लाभ सरलता से और समय पर मिले।”

 मंच पर उपस्थित प्रमुख लोग

  • खाद्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल

  • महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

  • जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और 15 ग्राम पंचायतों से आए सैकड़ों ग्रामीण

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment