छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़े पैमाने पर किए न्यायिक अधिकारियों के तबादले और पदोन्नति

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने राज्य की न्यायिक व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए 31 जिला न्यायाधीशों को चयन ग्रेड में पदोन्नत किया है और 7 वरिष्ठ श्रेणी सिविल जजों का तबादला कर दिया है। यह आदेश 7 मई से प्रभावी होगा। पदोन्नत जिला न्यायाधीशों को अब 1,63,030 से 2,19,090 तक का वेतनमान मिलेगा।

7 वरिष्ठ सिविल जजों के तबादले

वहीं तबादला सूची के अनुसार, असलम खान (सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी, चांपा) को रायपुर में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी. की अदालत में प्रथम अतिरिक्त जज, कुमारी आकांक्षा राठौर (पंडरिया) को दुर्ग में चतुर्थ सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी, कुमारी नम्रता नोर्गे (छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग, रायपुर) को चांपा में सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी, सोनी तिवारी (दल्लीराजहरा) को कोरबा में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में प्रथम अतिरिक्त जज, आलोक कुमार अग्रवाल (रायपुर) को पंडरिया में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में अतिरिक्त जज, राहुल कुमार (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कवर्धा) को दल्लीराजहरा में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में अतिरिक्त जज, और कामिनी वर्मा (बगीचा) को रायपुर में प्रथम सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी की अदालत में पांचवें अतिरिक्त जज के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment