आय से अधिक संपत्ति मामले में तहसीलदार लखेश्वर ध्रुव के ठिकानों पर ACB-EOW की दबिश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर ध्रुव के निवास और अन्य परिसरों पर एक साथ छापा मारा। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और वित्तीय गड़बड़ियों की जांच के अंतर्गत की गई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टीम में शामिल छह से अधिक वरिष्ठ अधिकारी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। छानबीन के दायरे में लखेश्वर ध्रुव का वर्तमान कार्यकाल ही नहीं, बल्कि रायपुर में नायब तहसीलदार के रूप में पूर्व पदस्थापना के दौरान किए गए कार्य भी शामिल हैं। उनके रायपुर और बिलासपुर के बीच संपत्तियों, लेन-देन और अन्य स्रोतों की भी पड़ताल की जा रही है।

EOW सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से लखेश्वर ध्रुव की संपत्ति में असामान्य वृद्धि की शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी गोपनीय जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। टीम ने तड़के पहुंचकर सभी दस्तावेज जब्त कर लिए और परिसरों की तलाशी शुरू कर दी। अभी तक छापे की कार्रवाई से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी EOW या ACB द्वारा सार्वजनिक नहीं की गई है।

इस कार्रवाई के बाद से प्रशासनिक गलियारों में हलचल मची हुई है। लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि जांच के दायरे में और कौन-कौन से अधिकारी या लेनदेन आ सकते हैं। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों ने आगे की कार्रवाई की जानकारी गोपनीय रखते हुए समय आने पर खुलासा करने की बात कही है।

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदमों का संकेत मानी जा रही है, जिससे राजस्व और प्रशासनिक विभागों में खलबली मच गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment