स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 26 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव :  स्वामी आत्मानंद शासकीय हिन्दी/अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय सरगांव, पथरिया (जिला मुंगेली) में शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। विद्यालय में कक्षा LKG से लेकर 11वीं तक विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई 2025 निर्धारित की गई है।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रत्नेश्वर चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार इस शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय में 10 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। पात्र अभ्यर्थियों की सूची 7 मई को प्रकाशित की जाएगी और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 8 और 9 मई को पूरी की जाएगी।

दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत चयनित छात्र-छात्राओं को 12 मई से 15 मई के मध्य प्रवेश लेने की अंतिम तिथि दी गई है। विद्यालय में उपलब्ध सीटों का विवरण इस प्रकार है:
LKG – 50 सीटें, UKG – 5, कक्षा 1 – 02, कक्षा 2 – 01, कक्षा 3 – 00, कक्षा 4 – 02, कक्षा 5 – 01, कक्षा 6 – 00, कक्षा 7 – 00, कक्षा 8 – 02, कक्षा 9 – 03 तथा कक्षा 11वीं में जीव विज्ञान, गणित एवं वाणिज्य संकाय में प्रवेश उपलब्ध हैं।

प्रवेश से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु विद्यालय प्रभारी शिल्पा शुक्ला से संपर्क किया जा सकता है (मोबाइल: 7389444699)।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment