नवपदस्थ कलेक्टर कुन्दन कुमार ने किया पदभार ग्रहण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जिले के समग्र विकास के लिए सभी के सहयोग से करेंगे कार्य – श्री कुन्दन कुमार

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के अधिकारी कुन्दन कुमार ने आज मुंगेली जिले के ग्यारहवें कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर राहुल देव ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनाएँ दीं और औपचारिक रूप से पदभार सौंपा। बता दें कि कुन्दन कुमार ने पूर्व में कलेक्टर सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर सेवाएँ दी हैं। हाल ही में वे गृह निर्माण मंडल के आयुक्त और रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

शहरी एवं ग्रामीण निकाय में पेयजल संकट के निवारण के दिए निर्देश कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ कलेक्टर ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से उनका परिचय लिया और जिले के समग्र और सतत विकास के लिए सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनहित सर्वाेपरि रहेगा और प्रशासनिक पारदर्शिता व दक्षता प्राथमिकता होगी।

नवपदस्थ कलेक्टर ने जिले में शहरी एवं ग्रामीण निकाय में पेयजल संकट के निवारण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाने व पेयजल के दुरूपयोग को रोकने, गर्मी एवं लू से बचाव के लिए चौक-चौराहों में पशु, पक्षियों एवं राहगीरों के लिए प्याऊ घर की व्यवस्था करने, सुशासन तिहार का बेहतर क्रियान्वयन करने, स्वच्छता में विशेष ध्यान देने तथा सभी कार्यालयों व जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई रखने, विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और स्कूलों एवं छात्रावासों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर जी. एल. यादव एवं मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment