अतिक्रमण हटाने की मुहिम में 30 से अधिक दुकानों पर चला बुलडोजर..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र, जिला ब्यूरो चीफ, नवभारत टाइम्स, बिलासपुर

बिलासपुर। नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार को मोपका चौक क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर संचालित की जा रही दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक दुकानों को हटाया। निगम आयुक्त के निर्देश पर यह अभियान अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में शुरू किया।

जानकारी के अनुसार, मोपका चौक और उसके आसपास की शासकीय भूमि पर कई वर्षों से अस्थायी और कुछ स्थायी दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही थीं। जिससे न केवल यातायात बाधित होता था, बल्कि राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। निगम ने दो दिन पहले ही सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व सूचना देकर दुकानें खाली करने की चेतावनी दी थी, लेकिन चेतावनी के बावजूद कई दुकानदारों ने कब्जा नहीं हटाया।

नतीजतन शुक्रवार सुबह निगम की टीम मौके पर पहुंची और लगभग 10 स्थायी व 20 से अधिक अस्थायी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन दुकानों की वजह से इस क्षेत्र में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी और सार्वजनिक रास्तों पर लोगों का चलना दूभर हो गया था। निगम की इस कार्रवाई को आमजनों का समर्थन भी मिला।

निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि शहरी व्यवस्था और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment