ताजा खबर
दल्लीराजहरा में परिवहन संघ का आंदोलन तेज – छठवें दिन भी थमा लौह अयस्क परिवहन, 600 ट्रिप प्रभावित रायपुर में गणेश विसर्जन और ईद मिलाद-उन-नबी पर डीजे व पटाखों पर बैन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन

हाईवे पर डीजल चोरी करने वाला गिरोह बेनकाब, हिर्री पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े भारी वाहनों से चोरी छिपे डीजल निकालकर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए हिर्री पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।

यह कार्रवाई 1 अप्रैल 2025 की रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग बिना नंबर की स्कॉर्पियो और बाइक में अवैध तरीके से डीजल भरकर घोरामुड़ा सर्विस रोड के पास बेचने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी, जहां मौके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीन आरोपी फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष कुमार जांगड़े, दीपांशु कौशिक और तुषार चक्रधारी के रूप में हुई है। पूछताछ में मनीष ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चुराता था और इसे कृष्णा कश्यप नामक व्यक्ति को बेच देता था।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 210 लीटर डीजल से भरे छह जरीकेन, एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल, डीजल खींचने के लिए पाइप, एक चेकबुक और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त सामानों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 16.20 लाख रुपये आंकी गई है।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक अवनीश पासवान और उपनिरीक्षक सुरेश शर्मा की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अब फरार आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment