सात गांव जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देवांगन समाज के युवक- युक्ति परिचय सम्मेलन और समाज के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर की जाएगी पहल

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली – जिला कार्यकारिणी सात गांव देवांगन समाज कल्याण समिति की बैठक जिला बिलासपुर के मुख्यालय डबरीपारा स्थित देवांगन समाज विकास समिति सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। बैठक में सभी ग्राम ईकाई के अध्यक्ष / सदस्य सभी संरक्षकगण एवं सभी जिला पदाधिकारियों को उपस्थित रहे। जिसमे देवांगन समाज कल्याण समिति अरपांचल, गनियारी, लोफन्दी, रानीगांव, लखराम, अकलतरी सेन्दरी, घुटकू नवागाव, बिलासपुर, मुंगेली के पदाधिकारी मौजूद रहे।


बैठक में समाज की प्रगति और संगठन को मजबूती प्रदान करने की योजना तैयार किया गया। समाज के लोगों ने कहा कि समाज को एकता और विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि शासन की योजनाओं के लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा सके। बैठक में सात गांव देवांगन समाज के युवक- युक्ति परिचय सम्मेलन रखने, समाज के मुख्य धारा में जोड़ने और समाज के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने के लिए विशेष चर्चा किया गया।

बैठक में ग्राम लोफन्दी से आए व्यक्ति सात गांव के बीच बिलासपुर अरपाँचल में जुड़ने की बात रखी। जिसे समाज के लोगों ने तत्काल निर्णय लेते हुए उन्हें अरपाँचल में शामिल किया गया। जुड़ने के पश्चात सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी खुशी धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान मुंगेली के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन ने सातों गांव से निवेदन करते हुए कहा कि समाज के व्यक्तियो को गुमराह नही करते हुए तत्काल समाज निर्णय लेकर उनका हल निकाले ताकि समाज के व्यक्ति सही समय मे समाज के मुख्य धारा में जुड़कर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सके। इस अवसर पर मुंगेली देवांगन समाज से विष्णु देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन, हीरा लाल वार्ड पार्षद निमेश देवांगन और अजय देवांगन बैठक में शामिल हुए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment