बकरी चराने गए नाबालिक युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- नगर पंचायत सरगांव के एक नाबालिक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 14 निवासी जलेश्वर साहू पिता स्वर्गीय मनहरण साहू ,माता शांति साहू उम्र तकरीबन 17 वर्ष आज सुबह लगभग 10.30 बजे घर से अपनी बकरियों को चराने निकला था। इस दौरान उक्त युवक पीछे के रास्ते से आगे की ओर बढ़कर सरगांव के गुरुद्वारा पीछे खेत मे अपनी बकरियां चरा रहा था।

पास ही उसने अपने पास रखे बांस जो काफी लम्बा था से पेड़ की बारीक डहनियों जिसके पत्ते बकरियों को खिलाने के पस्चात सुखी लकड़ी के रूप में काम आ जाता है को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था कि वंहा से गुजरे हाईटेंशन तार 33 kv की चपेट में आ गया। पीछे के खेतों के रास्ते के सूनेपन और किसी प्रकार के आवगमन न होने की स्थिति में युवक किसी की नज़र में नही पड़ा।

घर न लौटने की स्थिति में उसके 2 दोस्त उसे खोजने निकले थे जिन्हें जलेश्वर खेत मे पड़ा हुआ मिला। दोस्तो से तत्काल थाना सरगांव को सूचित किया। मामले की गम्भीरता को देखत्ते हुए तत्काल घटनास्थल पहुंची थाना सरगांव पुलिस ने युवक को स्वास्थ्य केंद्र सरगांव भेजा गया लेकिन हाईटेंशन तार की चपेट में आने के चलते उसकी मौत हो चुकी थी।

सरगांव पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना 11 से 4 बजे के बीच की है युवक की 11 बजे के पूर्व घरवालों से बातचीत भी हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है शव मरच्यूरी में रखा गया है जिसका सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। नाबालिक युवक के पिता की पहले मृत्यु हो चुकी है औऱ गरीब परिवार के बड़े बेटे जो घर चलाता था की मौत ने छोटे भाई औऱ माँ को झकझोर के रख दिया है।

कम ऊंचाई के तार बन रहे कारण

क्षेत्र में कम ऊंचाई में लगे हाईटेंशन के तार टेंशन का सबब बनता जा रहा जिसके चलते इस तरह की गम्भीर समस्याओं ने जन्म लिया है और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही नगर में इसके पूर्व भी कम ऊंचाई वाले इन खतरनाक तारों के सम्पर्क में आने से कई युवाओं की जिंदगी चली गयी। मेन रोड के साथ गलियों खासकर घरों के नजदीक से गुजरे ऐसे तारों की ऊंचाई पे ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की और अनहोनी न हो।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *