लोक निमार्ण, पीएचई सहित अन्य विभाग में देर तक चल रहा कामकाज
शासन के आदेश के बावजूद भी देर रात तक खुल रहे है विभाग
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली – मुंगेली में लोक निर्माण विभाग (PWD), पीएचई विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों में देर रात तक कामकाज हो रहा है, जिससे शासन के नियमों का उल्लंघन हो रहा । कलेक्टर राहुल देव नें विगत दिनों जारी आदेश में कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों के कार्य समय सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद भी साथ ही अवकाश के दिन भी कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है।
जिससे कर्मचारियों को निजी घरेलू कामकाज करने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। श्रमिकों से देर रात तक कार्य करवाना श्रम कानूनों का भी उल्लंघन हो रहा है, श्रमिकों के लिए निर्धारित कार्य घंटे होते हैं, और बिना उनकी सहमति या अतिरिक्त भुगतान के देर रात तक काम कराना अनुचित है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों में तेजी लाने और उन्हें समय पर पूर्ण करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख अभियंता से लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है।
सरकारी आदेशों और श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक है। यदि विभागीय अधिकारी इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो उच्च अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए और उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162029