निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव- कलेक्टर मुंगेली राहुल देव ने जिले में अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन करने वालों पे सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के निर्देशानुसार व एसडीएम पथरिया भरोसा राम ठाकुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार सरगांव अतुल वैष्णव, नायब तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय ,थाना सरगांव,पटवारी तथा अन्य द्वारा सरगांव तहसील अंतर्गत ग्राम सल्फा स्थित मनियारी नदी के पुल के नीचे अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पाए जाने पर गाड़ियों को जब्त कर कार्यवाही की गई।
राजस्व विभाग,पुलिस तथा माइनिंग विभाग के संयुक्त दल द्वारा मौके पर कुल 12 ट्रैक्टर द्वारा घाट पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन, भंडारण करते हुए तथा अवैध रेत का परिवहन करते हुए 1 हाईवा की जब्ती की गई। उक्त गाड़ियों के पास रेत का उत्खनन, परिवहन करने संबंधी कोई वैधानिक दस्तावेज प्राप्त नही हुआ।
उत्खनन , परिवहन अवैध पाए जाने पर सभी गाड़ियों को जब्त कर थाना प्रभारी सरगांव संतोष शर्मा की अभिरक्षा में सुपर्द किया गया। सभी गाड़ियों पर कार्यवाही हेतु प्रकरण दर्ज किया गया है।
