VIDEO : बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, यात्रियों की तत्परता से बची युवक की जान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दो दिन पहले एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रायपुर से कोरबा जा रही हसदेव एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक युवक का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और रेलवे ट्रैक के बीच फंस गया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई।

बता दें कि यह घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर उस समय हुई, जब हसदेव एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर कोरबा के लिए रवाना होने वाली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक के नीचे फंस गया।

घटना के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और उसे बाहर निकालने में सफल रहे। हादसे के बाद स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। युवक को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी जान बच गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment