56 लाख फर्जीवाड़े की शिकायत झूठी – शिक्षक मोर्चा मुंगेली

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मामले में चल रही जांच-जिला शिक्षा अधिकारी

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 895993111

सरगांव – मुंगेली जिले के शिक्षक संवर्ग के मान्यता प्राप्त संगठन शिक्षक मोर्चा मुंगेली ने जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली को ज्ञापन सौप कर शिक्षा विभाग में 56 लाख के फर्जीवाड़े के आरोप को झूठा करार दिया है। ज्ञापन में बताया गया है कि कराटे प्रशिक्षक चैतराम साहू के द्वारा कलेक्टर मुंगेली को लगाए गए आरोप – शासकीय शिक्षक रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण नही दे सकते है के जवाब में राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ, द्वितीय तल, एकीकृत शिक्षा भवन, पेशंनबाडा, प्रशासकीय आदेश क / 2965 / SS / आत्मरक्षा प्रशिक्षण / 2023-24 रायपुर के द्वारा जारी पत्र में आवश्यक दिशा-निर्देश के क्र. 1 से 18 में यह कही भी उल्लेखित नही है.

कि कोई शासकीय कर्मचारी इस प्रशिक्षण को नही दे सकता है। दूसरा आरोप लगाया गया था कि कुछ संस्था रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का पूरा पैसा प्रशिक्षकों को नही दिये है के जवाब में मोर्चा ने लिखा है कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण 2023-24 में गुणवत्ताहीन प्रशिक्षण देने या कम अवधि का प्रशिक्षण देने के
कारण कराटे प्रशिक्षकों को पूरी राशि का भुगतान नही किया गया था और उक्त शेष राशि को रानी लक्ष्मीबाई
आत्मरक्षा प्रशिक्षण मद में ही कराटे ड्रेस कय करना, फाईट के लिये आवश्यक सामाग्री क्रय करना शाला प्रबंध समिति के अनुमोदन से किया गया है।

किसी भी शाला के द्वारा उक्त मद का अपव्यय नही किया गया है। प्रशिक्षक चैतराम साहू के द्वारा दिये गए आवेदन पत्र पर जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने संज्ञान लेते हुए 18 शिक्षको को शोकाज नोटिस जारी किया था जिसमे उन्हें सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उल्लंघन करने का उल्लेख है इसके लिए शिक्षक मोर्चा मुंगेली ने ज्ञापन में कहा है .

कि सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के किसी भी नियम के विरुद्ध जाकर शासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने उक्त प्रशिक्षण नही दिया है। बल्कि नियम 16 शासकीय सेवक शासन की पूर्व अनुज्ञा अभिप्राप्त किये बिना के (ग) खेलकुद के क्रियाकलापों में अव्यवसायी के प्राईवेट कारोबार या नियोजन के भाग 2 रूप में भाग ले सकेगा से स्पष्ट है कि शासकीय स्कूलों के शिक्षक खेलकुद क्रियाकलापों में भाग ले सकते है ।

ज्ञापन पर जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने बताया कि जांच चल रहा है और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी शिकायत प्रथमदृष्टया झूठी नजर आ रही है ज्ञापन सौंपने वालो में जिलाध्यक्ष सीजीटीए बलराज सिंह,जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ दीपक वेंताल, जिलाध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ लक्ष्मीकांत जडेजा,जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष प्रधानपाठक संघ दिनेश निर्मलकर, जिलाध्यक्ष समन्वयक संघ नेमीचंद भास्कर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह, जितेंद्र धृतलहरे, शैलेश कुर्रे उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *