होली में दिवाली सा नज़ारा…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

इंडिया की जीत पर झूम उठे क्रिकेटप्रेमी, आतिशबाजी कर एक दूसरे को दी बधाई

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली -चैंपियन्स ट्राफी के फाईनल में रोमांचक मुकाबले में जब इंडिया ने विजयी चौका लगाकर न्यूजीलैंड को रौंदकर विजेता बने तो नगर में खेलप्रेमियो ने खूब जश्न मनाया आतिशबाजी कर एक दूसरेे को बधाई देते रहे नगर के परशुराम चौक में नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला ने बडे स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था की थी जहां सैकडो लोग रोमांचक मुकाबले का आंनद लेते हुए जब इंडिया जीती तो नगर के सभी खेलप्रेमी सडक पर एकत्र होकर भारी आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को बधाई देते नजर आये एक घंटे तक भारी आतिशबाजी से दीवाली सा नजारा रहा.

नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला ने सभी उपस्थित जनो को बधाई देते हुए मिठाई वितरण किया भारत माता की जय के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंज उठा नपाध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा नगर का हर खेल प्रेमी भारत की जीत का इंतजार कर रहा था एक बार फिर क्रिकेट मे भारत का मान विश्व मे उंचा उठा हैै.

नगर में पुराना बस स्टैैण्ड में पूरा मैच देखते हुए सैकडो लोग जमा थे जिससे कई बार जाम की स्थिति भी बनी परंतु पुलिस ने बहुत ही सरल तरह से लोगो को समझाईश देते हुए लोगो के खेल प्रेम एवं जुनुन का सम्मान करते हुए ज्यादा रोकटोक नही की। जब जीत के बाद जश्न मनाने लोग पुराना बस स्टैण्ड मे जमा हुए तो एैसा लगा पूरा शहर ही सडक पर उतर गया हो बच्चे युवा बुजुर्ग सभी में जीत का जश्न मनाने उत्साह नजर आया जिससे होली में दीवाली का माहौल बन गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment