प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कोरबा में सभापति निर्वाचन प्रक्रिया के बाद मीडिया में दिए गए मंत्री लखन लाल देवांगन के बयान को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा भाजपा से बागी निर्वाचित नूतन सिंह राजपूत को सभापति बनने पर बधाई देने के कारण यह नोटिस जारी किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री से 48 घंटे के भीतर इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
इस नोटिस के बाद, मंत्री लखन लाल देवांगन को अपने बयान का कारण बताना होगा, जो कि पार्टी की नीति और विचारधारा से मेल नहीं खाता प्रतीत हो रहा है।
