बचेली के विवेक सिंह चौहान बनें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

किरण भदौरिया संवाददाता बचेली नवभारत टाइम्स 24x 7

बचेली नगर के लिए गौरव का पल

बैलाडीला वासियों में उत्सव का माहौल बना जब यह समाचार आया की बचेली एनएमडीसी परियोजना कर्मचारी सुखबीर सिंह चौहान एवं श्रीमती पूनम चौहान के सुपुत्र विवेक सिंह चौहान ने भारतीय सेना में शामिल हो कमीशन्ड ऑफिसर की शपथ ली है । बचेली , किरंदुल से बधाईयों का तातां लग गया । सेवानिवृत्त प्रचार्य राजेन्द्र चौहान एवं रणवीर चौहान के भतीजे नें बचेली नगर सहित जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन किया।

विवेक सिंह चौहान का जन्म सत्रह फरवरी 1999 को हुआ। प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बचेली बारहवीं की पढ़ाई के पश्चात, बी टेक मैकेनिकल गीतम यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम से उत्तीर्ण वर्ष 2023 में सीडीएस में आल इंडिया रैंकिंग पांचवा स्थान प्राप्त कर टेक्निकल स्कीम के तहत प्रयागराज में साक्षात्कार के पश्चात 2024 में गया ओटीए में प्रशिक्षण के उपरांत आज दिनांक 8 मार्च को कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया इस दीक्षांत कार्यक्रम में पश्चिमी कमांड के मुखिया की उपस्थिति में कमीशन प्राप्त किया आपकी पहली पोस्टिंग भटिंडा पंजाब हुई है ।

प्रवासी भारतीयों के संघ नाचा के संस्थापक गणेश कर नें कहा की दक्षिण बस्तर के सुदूर वन क्षेत्र बचेली से भारतीय सेना तक का यह सफर कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से ही संभव हैं। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे विवेक सिंह चौहान समस्त युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके सेना में लेफ्टिनेंट बनने से भारतीय सेना में जाने की ललक बढ़ेगी । समस्त नगरवासियों के लिए अत्यंत सुखद समाचार हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *