अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के टाउन हॉल परिसर में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष सरस्वती टेमरिया उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य दमयंती हरदेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर महिला उत्थान एवं कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए निम्नलिखित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया:

एडीशनल एसपी – मोनिका ठाकुर

जिला बाल कल्याण समिति सदस्य – दुखिया निषाद

सहायक शिक्षिका – भारती टंडन

महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक – पद्मा साहू

जिला पंचायत स्टेनो – दीपमाला यदु

कंप्यूटर ऑपरेटर – ज्योति वर्मा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरस्वती टेमरिया ने समाज निर्माण में महिलाओं के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना किसी भी समाज की प्रगति संभव नहीं है।

अध्यक्षीय संबोधन में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि माता एवं मातृभूमि का स्थान सर्वोच्च है। उन्होंने महिलाओं को सहनशीलता, वात्सल्य, दया और करुणा की प्रतिमूर्ति बताते हुए समाज, परिवार एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला।

इसके अलावा, एडीशनल एसपी मोनिका ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किशन कांति टंडन, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों ने भी महिला सशक्तिकरण, उनके अधिकारों और समाज में उनकी भूमिका पर विचार व्यक्त किए।

उपस्थित गणमान्य अतिथि:

जिला कार्यक्रम अधिकारी – डॉ. किशन कांति टंडन

जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी – धीरेन्द्र प्रताप सिंह

जिला खनिज अधिकारी – मीनाक्षी साहू

रक्षित निरीक्षक – रेवती वर्मा

तहसीलदार – संध्या नामदेव

कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया एवं महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *