बजट पे प्रतिक्रिया : युवाओं और भाजपाइयों ने सराहा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली-

समग्र विकास व टेक्नोलॉजी की प्राथमिकता का बजट -परमानन्द

नगर पंचायत अध्यक्ष सरगांव परमानन्द साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि इस बजट में ‘GATI’ (गुड गवर्नेंस, एक्सेलरेटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्रियल ग्रोथ) पर विशेष जोर दिया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में, नए नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना, मेडिकल कॉलेजों को सशक्त बनाने और आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में, नए कॉलेजों की स्थापना, शिक्षकों की भर्ती और कौशल विकास योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। कुल मिलाकर यह बजट समग्र विकास के साथ टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देने वाला खुशहाल बजट है।

आर्थिक मजबूती और नागरिक कल्याण का बजट – पोषण

भाजपा मंडल अध्यक्ष सरगांव पोषण यादव ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि, पेट्रोल की कीमतों में कटौती, मेट्रो परियोजनाओं और फिल्म सिटी के निर्माण जैसी घोषणाएं की गई हैं। छत्तीसगढ़ का यह बजट समग्र विकास, सुशासन और टेक्नोलॉजी को प्राथमिकता देता है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना और औद्योगिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। कुल मिलाकर, यह बजट राज्य की आर्थिक मजबूती और नागरिक कल्याण को संतुलित रूप से साधने का प्रयास करता है।

जनहितैषी व विकासशील बजट-पंकज

भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज वर्मा ने सरकार द्वारा पहली बार हस्तलिखित बजट की सराहना की है उन्होंने नगर पंचायत, नगरपालिका स्तर व शहरों के विकास हेतु मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना के प्रारम्भ होने व 100 करोड़ के बजट प्रावधान, हक त्याग, एवं बंटवारा में लगने वाले शुल्क को मात्र 500 किये जाने सहित अन्य जनकल्याणकारी बजट के प्रति सरकार का आभार प्रकट करते हुए बजट की भूरी भूरी प्रशंशा की है।

गाँव, नगर के समुचित विकास का बजट – निखिल कौशिक

युवा व्यवसायी निखिल कौशिक ने कहा की नए बजट मे नगर पंचायत नगर निगम के लिए नये योजनाओं तथा मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के लिए 500 करोड़ का प्रावधान दिया गया है


कृषक उन्नति योजना के तहत व्यापक प्रावधान किए गए हैं, जिससे किसानों को सशक्त बनाया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों के खातों में एक लाख करोड़ रुपये का भुगतान सुनिश्चित कर उनकी आर्थिक मजबूती को प्राथमिकता दी गई है। महिला सशक्तिकरण के तहत 8 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए लखपति दीदी योजना लागू की जाएगी।


साथ हीं सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 53% महंगाई भत्ता दिया जायेगा मार्च माह का वेतन जो अप्रैल मे देना होगा बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ दिया जायेगा!
निश्चित हीं नए योजनाओं से आम जन को सुविधाओं का विस्तार होगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *