जंगल में पिस्टल दिखाकर छोटा हाथी, 3 मोबाइल एवं 2 मोटरसाइकिल लूटा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
पथरिया- पिस्टल दिखाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है। जहां प्रार्थी पुष्प कुमार घृतलहरे उम्र 26 वर्ष निवासी पकरिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की वह चलित कपड़ा व्यवसायी है।
26 फरवरी को वे अपने भाई हीरो मील के साथ वाहन क्रमांक सीजी 28 आर 1303 से कपड़ा बिक्री करने के लिए ग्राम पकरिया में महाशिवरात्रि मेला में गये थे। मेला में कपड़ा बिक्री करने के बाद शाम को अपने वाहन से कुकुसदा के रास्ते होकर अपने घर कच्ची रोड से पकरिया जा रहे थे।
इस बीच तुमाधेठा के जंगल घोररी के पास तीन नकाब पोश अज्ञात व्यक्ति रोड में खड़ा होकर वाहन को बलपूर्वक रोके तब उसका मझला भाई शैल कुमार वाहन को रोक दिया। तीनों अज्ञात व्यक्ति वाहन के पास आकर गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने लगे। पैसा की मांग करते हुए अपने हाथ में रखे लोहानुमा हथियार से उसके सिर में रखकर मारपीट किये जिससे सिर फुटकर खून बहने लगा। जिससे उसके भाई लोग डर गये एवं वाहन के शीशा को भी मारकर क्षति ग्रस्त कर दिया।
साथ ही 3 मोबाइल फोन लूट कर मोटर सायकल से दो व्यक्ति तुमाधेठा की ओर भाग गए। उनका एक साथी छोटा हाथी वाहन टाटा लूट कर ले गये। प्रार्थी की सूचना पर उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर चंद्रा एवं सउनि कृष्ण कुमार टंडन एवं स्टाफ द्वारा 26 फरवरी की रात घेराबंदी कर पथरिया बस स्टैण्ड के पास तीन अज्ञात संदेही से पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे तलाशी लेने पर उनके पास से 6 नग मोबाईल मिला। जिन्हें तस्दीक करने पर प्रार्थी पुष्प कुमार एवं अन्य का होना पाया गया।
आरोपी मनीष जायसवाल पिता उम्र 22 वर्ष निवासी साकेत, योगेन्द्र ध्रुव उम्र 24 वर्ष निवासी टेहका भाठापारा, द्वारिका साहू उम्र 19 वर्ष निवासी कुकुसदा के कब्जे से 6 नग मोबाईल दो मोटर सायकल एक छोटा हाथी सहित एक पिस्टल कुल कीमत 9 लाख 84 हजार 5 सौ रुपये जब्ती बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कारवाई में थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चंद्रा, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार टन्डन, एएसआई पुहकल सिंह ठाकुर,उमेंद योगल,हालिस गेंदल, वीरेंद्र खूंटे, लालजी आनंद, सोनू जांगड़े, आदि की भूमिका सराहनीय रही।
