मस्तूरी: झाड़-फूंक के नाम पर कोर्रा और बांस की छड़ी से मार-मारकर एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव का है, जहां सरोज खाण्डेकर (35) की उसके ही परिवार वालों ने भूत-प्रेत का साया होने की शंका में पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों में मृतक के पिता गोरेलाल खाण्डेकर और तीन भाई शामिल हैं।
घटना से पहले सभी ने मिलकर चिकन पार्टी की थी। पुलिस जांच और वायरल वीडियो में पुष्टि हुई कि आरोपियों ने सरोज पर झाड़-फूंक के बहाने अत्यधिक मारपीट की। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ बीएनएस और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
