एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बड़ा हादसा,कॉलम गिरने से महिला मजदूर की मौत..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के पताढ़ी गांव स्थित मारुति एल्यूमीनियम प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

नींव खुदाई के दौरान भारी कॉलम अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में दो महिला मजदूर आ गईं। हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गई।

मृतक महिला की पहचान उर्मिला के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल उर्मिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

वहीं हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने कंपनी प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment