छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी में हुई अनुशासनहीन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा और संगठन में व्याप्त विवादों की जांच करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर बनी इस कमेटी का उद्देश्य बिलासपुर की घटनाओं की सटीक जानकारी जुटाना और पार्टी अनुशासन बहाल करना है। वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू को कमेटी का संयोजक बनाया गया है, जबकि पूर्व विधायक अरूण वोरा और पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा को सदस्य नियुक्त किया गया है।

कमेटी को जल्द से जल्द बिलासपुर का दौरा कर स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत करने और घटनाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। अपनी जांच पूरी करने के बाद कमेटी को रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपनी होगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127533
Total views : 8132321