5 नकाबपोशों ने 3 लाख नगद,10 तोला सोना व 1 किलो चांदी के आभूषण लुटा
बेटी के विवाह हेतु किया था जमा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
लोरमी- मुंगेली जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जंहा 5 नकाबपोशों द्वारा डकैती की गई है खबर सुनते है क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है।
इस विषय मे मिली जानकारी के अनुसार जिले के लोरमी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मसना में रिटायर प्रधानपाठक एवं परिवार को बंधक बनाकर 3 लाख नगद, 1किलो चांदी के आभूषण सहित 10 तोला सोना लेकर नकाबपोश फरार हो गए है। पुलिस मौके पे पहुंच कर जांच कर रही है।

यह पूरा मामला है 18 फरवरी की रात्रि लगभग 8 बजे का जंहा बदमाशों ने रिटायर प्रधानपाठक द्वारिका दास वैष्णव उम्र 62 वर्ष के घर मे दस्तक दी और उनका हाथ पैर बांध दूसरे कमरे में बंद कर दिया वंही 2 बदमाशो ने उनकी पत्नी के सर पे हथियार रख कीमती सामानों को निकलवा कर समेटा गया और फरार हो गए।
वैष्णव परिवार ने यह सामान अपनी बेटी के शादी के लिए जमा किये थे घटना के बाद उनकी स्थिति रोरोकर बुरी हो चुकी है । सूचना पस्चात लोरमी पुलिस रात्रि 10 बजे मौके पे पहुंचकर मामले की तफ़सीस कर रही । क्षेत्र में इस घटना के बाद हड़कम्प मचा हुआ है पूर्व प्रधान पाठक का घर तालाब के पास गांव के आखिरी ओर होने से घटना को अंजाम देने में नकाबपोशों को आसानी हुई है ।
“सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लगाई जा रही खोजबीन के लिए 2 टीमों को तैयार कर रवाना किया गया है पुलिस पूरी गहनता से जांच में जुटी है।”
अखिलेश वैष्णव
थाना प्रभारी लोरमी

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127533
Total views : 8132321