राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक पर कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने का आरोप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

भाजपा ने राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के विरुद्ध की निर्वाचन आयोग से शिकायत

किरणमयी नायक पर संवैधानिक पद का दुरूपयोग करने का मामला

राज्य की संवैधानिक पद पर होने के बाद भी पद का दुरूपयोग कर किसी दल विशेष का प्रचार करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी शिकायत जिला निर्वाचन आयोग से की है भाजपा का आरोप है छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद रहते हुए भी श्रीमती किरणमयी नायक कांग्रेस पार्टी के पक्ष में खुलकर काम कर रही हैं और नगर पालिका निगम बिलासपुर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी प्रमोद नायक के पक्ष में प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं .

भारतीय जनता पार्टी इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस बात की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती एल पद्मजा विधानी के चुनाव अभिकर्ता अनिल दुआ ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि श्रीमती किरणमयी नायक जो कि वर्तमान में राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं.

उनके द्वारा नाम निर्देशन पत्र के छानबिन किए जाने दिनांक 29.01.25 को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में तर्क प्रस्तुत कर रही थीं जो कि संविधानिक पद के दुरुपयोग और विधि विरुद्ध कृत्य है श्री अनिल दुआ ने अपने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि श्रीमती किरणमयी नायक महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक के प्रचार प्रसार में लगी हुई है एवं कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रहकर स्वयं चुनाव का संचालन कर रही है इसके अलावा वह कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान में भी खुलकर भाग ले रही है श्री दुआ ने निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि नाम निर्देशन के वक्त रिटर्निंग ऑफिसर श्री कुरूवंशी के कार्यालय में मौजूद सी सी टी वी कैमरे की जांच की जाए ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment