दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाई जा रही तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर – कुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वर्तमान में इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों में शीघ्र बुकिंग कराएं ताकि वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

*उपलब्ध ट्रेनों एवं बर्थ/सीटों का विवरण:*

*1. 08863 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी – टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)*
*यात्रा तिथि:* 07 फरवरी 2025
*उपलब्ध सीटें:* 561 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)

*2. 08753 (रायपुर-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)*
*यात्रा तिथि:* 09 फरवरी 2025
*उपलब्ध सीटें:* 772 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)

*3. 08767 (दुर्ग-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)*
*यात्रा तिथि:* 16 फरवरी 2025
*उपलब्ध सीटें:* 810 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)

इन ट्रेनों में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द अपनी सीटों की बुकिंग करें। टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया चालू है।

अधिक जानकारी एवं टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र पर संपर्क करें।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment