Budget 2025 Expectations : केंद्रीय बजट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 1 फरवरी, शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट देश के सामने रखेंगी. इससे पहले टैक्सपेयर्स के बीच आयकर छूट को लेकर सरकार से काफी उम्मीदें हैं. इनकम टैक्स में कटौती के साथ-साथ टैक्स स्लैब को और लचीला बनाना व स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है.
रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बेसिक छूट सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करके न्यू टैक्स रिजीम में बड़े बदलाव की घोषणा कर सकती हैं. इसके अलावा 15 लाख रुपये से 20 रुपये के बीच की आय के लिए 25 प्रतिशत का नया कर स्लैब पेश कर सकती हैं.
फिलहाल 15 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों को 30 फीसदी के स्लैब रेट से टैक्स देना पड़ता है. अगर बजट 2025 में एक नया स्लैब पेश किया जाता है, तो 30 प्रतिशत की कर दर 20 लाख रुपये से अधिक की आय पर लागू होगी.
