निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के बड़े सुपुत्र डॉ. देवेंद्र कौशिक युवा भाजपा नेता बिल्हा विधानसभा ने किया 60 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड ग्राम पंचायत कड़ार के आश्रित ग्राम भाठापारा मे भूमि पूजन किया गया.
इस अवसर पर सेवार सोसायटी के अध्यक्ष हेमेंद्र दीक्षित , वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशिक, दिनेश पाण्डेय मंडल महामंत्री एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनपद सदस्य एवं सभापति भारती रजक , पूर्व अध्यक्ष बोदरी मंडल पेंगन वर्मा , प्रदेश प्रतिनिधि संतोष वर्मा , इकाई अध्यक्ष मनीष दुबे , उपसरपंच नारायण वर्मा , कड़ार सोसायटी के अध्यक्ष संजय दुबे , शत्रुहन वर्मा , तेजराम वर्मा , रामशरण वर्मा , जगदीश वर्मा , मयाराम वर्मा , अवधराम वर्मा, सुनील वर्मा एवं ग्राम कड़ार एवं भाठापारा के काफी ग्रामीणजन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
