छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग चुका है। छत्तीसगढ़ भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका है। फिलहाल इसकी अधिकारिक घोषणा होनी शेष है।
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े अब से कुछ देर में छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में किरणदेव के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। गुरुवार रात तावड़े रायपुर पहुंचे, जहां किरणदेव और प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गुरुवार रात अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई। चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने बताया कि तीन नामांकन सेट जमा हुए थे सभी में किरणदेव का नाम दर्ज थे। इसी के साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार माने जा रहे धरमलाल कौशिक और नारायण चंदेल ने नामांकन दाखिल नहीं किया
