लोरमी के किसानों की भुगतान संबंधी समस्या सुन डिप्टी सीएम साव ने निराकरण के लिए एसडीएम को किया निर्देशित
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज लोरमी के दौरे पर रहे। इस दौरान नगर के लोगों से मेल मुलाकात के दौरान मानस भवन के पास किसानों ने भेंट कर अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि, सहकारी बैंक से धान खरीदी के भुगतान में दिक्कत हो रही है।
उपमुख्यमंत्री साव ने किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्या का तत्काल समाधान होगा। इसके बाद उन्होंने मौके पर ही एसडीएम को निर्देशित किया कि ,किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्या को प्राथमिकता में लेकर समाधान करना होगा और निराकरण कर मुझे रिपोर्ट करें।
डिप्टी सीएम साव ने किसानों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए जिले के कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को भी लोरमी बुलाकर निराकरण के लिए निर्देशित किया है।
