प्रथम बैठक में निकाय चुनावों पे विस्तृत चर्चा
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की पहली बैठक हुई जिसमें निकाय चुनाव पर विस्तृत चर्चा की गई वही निवर्तमान हुए जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह देकर विधायक द्वय पुन्नूलाल मोहले व धरमलाल कौशिक के हाथों सम्मानित किया गया ।
अटल परिसर जिला भाजपा कार्यालय मुंगेली में नए जिला अध्यक्ष नियुक्ति के बाद प्रथम जिला कार्य समिति की बैठक हुई जिसमें बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के ऊर्जावान व कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व प्रयास से ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है देवतुल्य कार्यकर्ताओं की सतत सक्रियता का सुखद परिणाम है कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका और भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है ।
नगरी निकाय चुनाव व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ भाजपा की जीत का परचम लहराने के लिए दिनरात कार्य करना है । मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुकी है उनके तमाम फर्जी हथकंडे जनता समझ चुकी है सिवाय भ्रम फैलाने व झूठ गढ़ने के अलावा कांग्रेस का कोई काम नहीं रह गया

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने कहा की बुथस्तर का सामान्य कार्यकर्ता संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर असीन हो सकता है यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की विजय स्थापित करने के लिए समस्त कार्यकर्ता संकल्प लेकर कार्य करेंगे ।
बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा की मुंगेली भाजपा संगठन का नाम देश व प्रदेश में यहां के जीवट कार्यकर्ताओं के बदौलत हैं जो विपक्ष में रहते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस को जिला में कांग्रेस विहीन कर दिया था।

पूर्व सांसद लखनलाल साहू ने सभी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में भारी बहुमत से सभी पदों में भाजपा कार्यकर्ताओं को जिताने की अपील की
इससे पूर्व निवर्तमान जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक तथा जिले के 9 मंडल अध्यक्षों राणा प्रताप सिंह मुंगेली नगर ,शंकर सिंह मुंगेली ग्रामीण, सोम वैष्णव सेतगंगा, नरेश पटेल जरहगांव, दिनेश साहू लोरमी उत्तर ,महाजन जायसवाल गोड़खामहि, प्रदीप मिश्रा देवरहट, हरिशंकर वर्मा पथरिया ,कैलाश सिंह ठाकुर सरगांव मंडल अध्यक्ष का विधायक द्वय धरमलाल कौशिक व पुन्नूलाल मोहले ,पूर्व सांसद लखनलाल साहू व जिला अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी के हाथों उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों और योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष सरगांव कैलाश सिंह ठाकुर ने नवभारत टाइम्स से हुई चर्चा में कहा कि मेरे दो बार के मण्डल अध्यक्षीय कार्यकाल मे आप सभी का सहयोग और मेहनत रहा। सरगांव मण्डल मे आप सब की मेहनत से दो बार विधानसभा और दो बार लोकसभा जीते ये जीत मेरे अथक परिश्रमी ,लग्नशील, जुझारू, कार्यकर्ताओ की बदौलत सम्भव हो पाया है इसलिए यह सम्मान मै अपने उन सभी लगनशील कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ ये प्यार, स्नेह ,आशिर्वाद ,सहयोग आप सबसे मिला उससे मै अभिभूत हूँ आशा करता हु। ये प्यार, दुलार, आशिर्वाद और सहयोग हमेशा मिलता रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा और आभार प्रदर्शन जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक ने किया इस अवसर पर जिला पदाधिकारी व कार्य समिति सदस्य मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
