निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख
कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर कल 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस संबंध में समस्त जिला प्रमुखों को पत्र लिखकर इसकी तैयारी रखने को कहा गया है।
पीसीसी के महासचिव मलकीत सिंह द्वारा जारी पत्र में उल्लेख है कि “त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी नयी आरक्षण व्यवस्था के तहत वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए हुए आरक्षण में एक भी पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नहीं है।
जबकि प्रदेश की आधी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग की है। इस बहुसंख्यक आबादी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार अन्याय कर रही है। आरक्षण प्रावधानों में किये गये दुर्भावनापूर्वक संशोधन के चलते त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाय में ओ.बी.सी. आरक्षण खत्म हो गया है।

इसी तारतम्य में कल जिला मुख्यालय मुंगेली में भी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
