जांजगीर-चांपा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां शराब दुकान से कैश (शराब की बिक्री के पैसे) ले जाने वाले एक कर्मचारी पर अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया और पैसे लूटकर फरार हो गए हैं. यह पूरी घटना खोखरा स्थित शराब दुकान की है. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं. वहीं इस घटना के बाद इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब कर्मचारी बाइक से कैश लेकर जा रहा था और आरोपी बाइक पर सवार होकर उसके पीछे आए थे. अचानक आरोपी ने उसे निशाना बनाते हुए फायरिंग की और हमला किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं घायल कर्मचारी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142222
Total views : 8154870