रायपुर। साय सरकार से पत्रकार मुकेश चंद्राकार के भाई ने सुरक्षा मांगी है। ट्विटर के जरिये पत्रकार मुकेश के भाई युकेश चंद्रकार ने सरकार से मांग करते हुए कहा, मुझे प्रोटेक्शन की ज़रूरत महसूस हो रही है, जीने का शौक नहीं है लेकिन अब लड़ना है मुझे ! लड़ने के लिए ज़िंदा रहना ज़रूरी है, मेरे और मेरे परिवार के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा हूं, कृपया हमें सुरक्षा मुहैय्या करवाई जाए।
किसी ने अस्थि कलश को तोड़ा
युकेश चंद्रकार ने सोशल मीडिया में बताया कि मुकेश की अस्थियां उठाकर रखी थीं हमने, किसी ने अस्थि कलश को फोड़कर अस्थियां बिखेर डालीं ! आज मुकेश के अस्थि विसर्जन की रस्म पूरी की जानी है । मुझे कहीं से पता चला था कि भाई को अधमरा होने तक मारकर उस पर बुलडोजर चलाई गई थी ! हम इंसान हैं ?
इस पर एसपी ने जांच के निर्देश दिए है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
https://twitter.com/youareYukesh/status/1879071837482844284?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1879071837482844284%7Ctwgr%5E0c1b9f39b845a979c5d9e305a1a534c444319305%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fjournalist-mukesh-chandrakars-brother-sought-protection-from-the-government-3768364
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142203
Total views : 8154838