पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग। दिनदयाल कॉलोनी मे स्थित प्री तथा पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास मे दाई दीदी क्लिनिक की टीम छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।
इसमें 5 से 10 वर्ष की 12 छात्रा तथा 10 से 17 वर्ष की 57 छात्राओं ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त की। छात्रावास मे उनका ब्लड टेस्ट किया गया। उचित परिक्षण कर अवश्यकता अनुसार दवाई दिया गया। टीम ने छात्राओं को HMPV वायारस के लक्षण तथा उससे बचने के उपाय भी बताया ।

कन्या छात्रावास मे 5 से 10 वर्ष के तथा 10 से 15 वर्ष के बच्चे भी रह रही है। इस हेतु मासिक धर्म के दौरान हाइगिन रखने और साफ सफाई रखने पर विशेष रुप से जानकारी व समझाइश दी गयी । दाई दीदी क्लिनिक मे डॉक्टर सहित सभी अन्य स्टाफ महिला होने के कारण बच्चों ने खुल कर अपनी समस्याए डॉक्टर के समक्ष रखी।बच्चों को इसका निदान भी मिला।

इस कार्य के लिए टीम मे डॉक्टर – प्रतिभा दीवान, नर्स -वैष्णव साहू, लैब टेक्नियन – दीपिका साहू, फार्मासिस्ट – शताब्दी साहू तथा एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर – आकांक्षा तिवारी सहित प्री मेट्रिक छात्रावास की वार्डन अनीता डहरिया एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की वार्डन यामिनी देवांगन उपस्थित थी।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment