आरंग मार्शल आर्ट्स क्लब के चार खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग: चंडीगढ़ में अयोजित 19वी राष्ट्रीय मतसोगी डो चैंपियनशिप में आरंग मार्शल आर्ट्स क्लब के चार खिलाड़ियों अखिल कुशवाहा, मयंक यादव, डागेश्वर साहू, वेदांत सोनकर ने छत्तीसगढ़ टीम का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू ने बताया कि आरंग मार्शल आर्ट्स क्लब के खिलाड़ी डागेश्वर साहू के कांस्य पदक जीतने के साथ ही छत्तीसगढ़ ने 14 गोल्ड, 4 सिल्वर, 7 कांस्य कुल 25 पदक हासिल करते हुए पूरे चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों ने अपनी उच्चतम प्रतिभा से पूरे देश में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आरंग विधानसभा का भी गौरव बढ़ाया है।

खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन में उनके कोच लेखराज साहू, मानसी साहू, नटवर निषाद और उनके माता पिता, परिवारजनों के प्रोत्साहन का अहम योगदान है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आरंग में ढोल बाजा, पटाखों, पुष्प मालाओ से भव्य स्वागत कर आरंग नगर का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव मनीष सोनकर, राजेश साहू, तुलाराम साहू, अविनाश साहू, चंद्रशेखर साहू, विनोद साहू, लखन सोनकर, दिनेश चन्द्राकार, रितेश साहू, सतीश सोनकर, राकेश सोनकर, नंदकुमार ढ़िढ़ी, चमन सिंहा, सुरेंद्र बसवार, दिलीप, बालकृष्ण साहू, कृष्ण कुमार देवांगन, त्रिलोकी लोधी, सोमनाथ लोधी, विजय साहू, दीपा अजगरा, तुलसी सोनवानी, गुंजन वर्मा आरंग के जनप्रतिनिधि, नागरिक उपस्थित थे।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *