बस्तर। साल 2024 के अंतिम सप्ताह में बस्तर के अलग-अलग जगहों पर 5 से ज्यादा भीषण सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें कुल 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 50 लोग घायल हैं। बस्तर के कोलेंगे और कांकेर के भानुप्रतापपुर इलाके में हुए हादसे में कुल 11 मौतें हुई हैं। कोलेंगे के चांदामेटा गांव में एक साथ 6 अर्थियां उठी। साल का अंतिम सप्ताह हादसों से भरा रहा।
बस्तर जिले के कोलेंगे इलाके में ट्रक पलटने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से 4 की स्पॉट डेथ तो वहीं 2 लोगों ने अगले दिन (22 दिसंबर) इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस हादसे में 38 लोग घायल हुए थे। जगदलपुर के रहने वाले अमन चौधरी (16) अपने दोस्त यूसुफ अंसारी (17) और अन्य करीब 6 से 7 दोस्तों के साथ घूमने जा रहा था। अमन और यूसुफ दोनों एक स्कूटी में सवार थे। इनके अन्य दोस्त भी अपनी दुपहिया वाहनों से आगे चल रहे थे। इसी दौरान कोड़ेनार थाना क्षेत्र के मावलीभाटा के नजदीक एक कार ने टक्कर मार दी थी। जिससे दोनों की मौत हो गई।
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में सड़क हादसे में पांच कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत हो गई। इनमें दो युवतियां भी शामिल थी। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक में सवार पांचों छात्र-छात्राओं ने दम तोड़ दिया था।जगदलपुर मे एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसा इतना जबरदस्त था कि, युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य युवक घायल था। जगदलपुर के कुम्हारपारा के नजदीक एक ट्रक की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम कपिल तांडे है जो आड़ावाल से जगदलपुर की तरफ आ रहे थे। इसी बीच ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142222
Total views : 8154870