ताजा खबर
कृषि विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकानों में दी दबिश,,,,गड़बड़ी और लापरवाही पाए जाने पर थमाया नोटिस,,, पुरानी रंजिश के चलते दोस्त की चाकू से हत्या कर शव नदी में पत्थर बांधकर फेंकने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के 76 हजार दिव्यांग बच्चों के लिए 240 विशेष शिक्षक वर्षों से दे रहे सेवाएं, अब संविलियन की उम्मीदें तेज़ श्रमजीवी पत्रकार संघ लैलूंगा की बैठक संपन्न — पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए किया गया पौधारोपण.. रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से रेल यात्रियों के लिए मूल किराया तर्कसंगत बनाया कोटपा एक्ट के तहत स्कूल के पास संचालित पान गुटखा दुकानों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई

पुरी शंकराचार्य संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष को दिया दर्शन हेतु निमंत्रण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर – ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्त विभूषित मज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज द्वारा संस्थापित संगठन आनन्दवाहिनी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा० रमन सिंह के निवास कार्यालय पहुंचकर उन्हें महाराज के दर्शन , श्रवण और आशीर्वाद लाभ लेने हेतु निमंत्रण दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें समयानुसार शंकराचार्य पहुंचने का आश्वासन भी दिया। विधानसभा अध्यक्ष को निमंत्रण देने के लिये आदित्यवाहिनी छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी , युवा पत्रकार गुलशन साहू , बालमुकुंद राजपूत , रूद्रांश दर्पण भोपाल से चीफ एडिटर अंतरिक्ष पवार एवं मनोज हंडे , निखिलेश हंडे , दक्ष धाकड़ और निखिल धाकड़ उपस्थित थे। गौरतलब है कि राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तहत नौ दिवसीय प्रवास पर पुरी शंकराचार्यजी का 22 दिसम्बर को रायपुर में मंगलमय पदार्पण हुआ है।

राजधानी रायपुर रावाभांठा स्थित शंकराचार्य आश्रम में पुरी शंकराचार्यजी 22 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक निवासरत हैं । रायपुर में आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात 31 दिसम्बर को शाम पांच बजे में रेलमार्ग द्वारा उड़ीसा प्रस्थान करना प्रस्तावित है । बताते चलें कि पुरी शंकराचार्यजी के हिन्दू राष्ट्र निर्माण यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रात:कालीन सत्र में दोपहर बारह बजे से दर्शन , दीक्षा तथा सायं साढ़े पांच बजे दर्शन लाभ , संगोष्ठी का पुन: सुअवसर प्राप्त होता है। धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी छत्तीसगढ़ इकाई ने उपरोक्त कार्यक्रमों में सभी सनातनी भक्त वृन्द को सपरिवार – इष्ट मित्रों के साथ उपस्थित रहकर हिन्दू राष्ट्र निर्माण तथा भव्य भारत की संरचना जैसे पुण्य कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। इसकी जानकारी सुदर्शन संस्थानम , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

June 2025
S M T W T F S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *