जिले में उचित व्यवस्था के तहत जारी रहे धान खरीद-कलेक्टर अग्रवाल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

योगेश राजपूत गरियाबंद – राज्य शासन द्वारा 14 नवम्बर से शुरू किये गये धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से जारी है। उपार्जन केन्द्रों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर किसानों से धान खरीदी की जा रही है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों पर सुचारु और पारदर्शी तरीके से धान खरीदी हो रही है। केन्द्रों में सभी प्रकार की सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। इस संबंध में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज खाद्य, सहकारिता, बैंक, नागरिक आपूर्ति निगम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी की बैठक ली।

उन्होंने अधिकारियों को समितिवार धान की खरीदी, बंद धान का परिवहन, बारदाना, उठाव सहित अन्य जानकारी ली। कलेक्टर ने धान की खरीदी निरंतर जारी रखने, धान उठाव के लिए लगातार परिवहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी समिति में पर्याप्त नये एवं पुराने बारदानें की व्यवस्था करने को कहा जिससे की धान की खरीदी सुचारु रुप से जारी रहे। इस दौरान अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले के अवैध धान एवं परिवहन करते पाये जाने पर प्रकरण बनाये जा रहे है।

अब तक जिले में 39 प्रकरण बनाये गये है जिसमें 8121 बोरा धान तथा 16 वाहन जप्त कर कार्रवाई की गयी है। इसी तरह अब तक कुल 2 लाख 80 हजार 610.64 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जन केन्द्र से मिलर को 21 हजार 438 मिट्रिक टन धान प्रदाय किया गया है। उन्होंने समिति से धान का अधिक से अधिक उठाव करने तथा खाद्य निरीक्षक एवं सहकारिता निरीक्षक को समिति में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment