भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 2600 करोड़ रुपये का चंदा प्राप्त किया है। चंदा देने वालों में न तो अंबानी और न ही अडानी का नाम शामिल है। यदि भाजपा को चंदा देने वाले शीर्ष 10 दाताओं को मिलाया जाए, तो यह राशि 1200 करोड़ से अधिक हो जाती है।
यह लगभग आधी राशि के बराबर है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज़्यादा दान प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट (Prudent Electoral Trust) ने दिया है। अकेले इस ट्रस्ट ने 723.67 करोड़ रुपये का दान किया है। इसके बाद ट्रायम्फ इलेक्टोरल ट्रस्ट (Triumph Electoral Trust) का नाम आता है, जिसने 127.50 करोड़ रुपये का दान किया।
भाजपा को चंदा देने वालों में गुरुग्राम स्थित एसीएमई सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड तीसरे स्थान पर है। इस कंपनी ने 51 करोड़ रुपये का दान दिया है। इसके अलावा, अहमदाबाद स्थित दिनेशचंद्र आर अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड, डेरीव इन्वेस्टमेंट्स, रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड और वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने भी 50 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया है।
जाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड, देश की प्रमुख फार्मा कंपनियों में से एक, ने 25.05 करोड़ रुपये और उदयपुर स्थित पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भाजपा को 25 करोड़ रुपये का दान दिया है। अन्य फार्मा कंपनियों में मेक्लिऑड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, अजंता फार्मा लिमिटेड, ट्रोइका फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड शामिल हैं, जिन्होंने 5-5 करोड़ रुपये का दान दिया है।
व्यक्तिगत दाताओं की बात करें तो पंकज कुमार सिंह ने 15 करोड़ रुपये, रमेश कुनहीकन्नन ने 12 करोड़ रुपये और सुनील बचानी ने 10 करोड़ रुपये भाजपा को दान दिए हैं। कुनहीकन्नन मंगलौर स्थित केएन टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। चंद्रयान-3 की सफलता के बाद वे अरबपति बन गए हैं।दूसरी ओर, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने कांग्रेस पार्टी को 156.4 करोड़ रुपये का दान दिया है। कांग्रेस को 2023-24 में कुल 289 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह भाजपा से काफी कम है।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)