प्रधानमंत्री ने एमटी वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

ई दिल्ली, 26 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मलयालम सिनेमा और साहित्य की सम्मानित हस्तियों में से एक एम.टी. वासुदेवन नायर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एम.टी. वासुदेवन नायर के कार्यों ने मानवीय भावनाओं के गहन अध्ययन के साथ कई पीढ़ियों को आकार दिया है और भविष्य में भी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “मलयालम सिनेमा और साहित्य की सबसे सम्मानित हस्तियों में से एक श्री एमटी वासुदेवन नायर जी के निधन से दु:खी हूं। मानवीय भावनाओं के गहन अध्ययन के साथ उनके कार्य ने कई पीढ़ियों को आकार दिया है और भविष्य में भी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने मूक और वंचित वर्ग के लोगों को आवाज़ भी दी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।”उल्लेखनीय है कि एमटी वासुदेवन नायर का बुधवार रात 10 बजे कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment