टूर्नामेंट शुरू होने में 60 दिन से भी कम वक्त बचा है और अब जाकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम आया है. कई हफ्तों तक बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले गतिरोध का समाधान निकलने के बाद आखिरकार आईसीसी ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया.
टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी पहला मैच कराची में न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के बीच होगा. वहीं 9 मार्च को फाइनल होगा. सबसे अहम बात ये है कि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जिसकी मांग बीसीसीआई पहले से ही कर रहा था. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में 23 फरवरी को खेला जाएगा.
पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी थी. इसके चलते बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की मांग की थी. इसे लेकर ही पिछले कई दिनों से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच टकराव चल रहा था. इसके चलते ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी होने में करीब एक महीने की देरी हुई. अब टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेलने पर सहमति बनने के बाद आईसीसी ने शेड्यूल पर भी मुहर लगा दी.
चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल
- 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
- 20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई
- 21 फरवरी-अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
- 22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 23 फरवरी-पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 24 फरवरी-बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
- 25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी.
- 26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर.
- 27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी.
- 28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर.
- 1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची.
- 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई.
- 4 मार्च- सेमीफाइनल 1, दुबई
- 5 मार्च-सेमीफाइनल 2, लाहौर
- 9 मार्च- फाइनल- लाहौर.
https://twitter.com/ICC/status/1871529564654198807?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1871529564654198807%7Ctwgr%5E649b579558f78560e31cf3a7f0dc84165f902ba2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Ftv9bharatvarsh-epaper-dh6d40cdb28e0940909294626070923044%2Fchampionstrophyschedulebharatpakistankamukabaladubaimehogachaimpiyanstrophikeshedyulkaailan-newsid-n644753603