निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव- जय स्तंभ चौक वार्ड क्रमांक 8 में सतनामी समाज नवजीवन ज्ञान दीप समिति द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के 268 वीं जयंती समारोह एवं शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया,समाज के प्रबुद्ध जनों के सानिध्य व पंथी पार्टी की अगुवाई में जैत खाम से शांति का प्रतीक सादा झंडा के साथ महिला,पुरुष व बच्चों ने शोभायात्रा निकाली जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची जहां बाबा जी की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि न प अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा कि बाबा के संदेश को जीवन में अपनाने कहा समाज के विकास व उत्थान के लिए एकजुटता बनाए रखने आह्वान किया नगपुरा रोड़ में बने सतनाम भवन का होने वाले लोकार्पण पर सभी को आमंत्रित किया,शिव पाण्डेय ने कहा कि बाबा ने जिन उद्देश्यों को ध्यान में रखकर सतनाम पंथ की स्थापना कि आज वह सार्थक नज़र आ रही है ।
समाज के लोग शिक्षित हो रहे हैं कुरुतियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं,एजाज अहमद,राखिलावन साहू रामकुमार कौशिक, इंदिरा साहू ने भी संबोधित किया।
आसपास से आये हुए पंथी पार्टी ने गीत एवं नृत्य के माध्यम से बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया इस दौरान गिरिजा देवी लहरी,पार्षद रामफल लहरी,परमेश्वर बंजारे,अश्वनी बंजारे,सरोज,राधेश्याम,पीके बर्मन,छेदूराम,कौशल जोशी, मनोज रात्रे,कार्तिक,रवि,गंगा, अशोक,प्रेम,राजेश्वर,अनिल, लक्ष्मी,सुरेश,दिलीप आदि बड़ी संख्या में समाज व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
